पंचायत में ही दे दिया पत्नी को तीन तलाक
रुड़की। आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी को पंचायत में ही तीन तलाक दे गया। मामला पुलिस तक पहुंचा है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की पुरानी तहसील निवासी महिला का रुड़की में सालों पूर्व निकाह हुआ था। आरोप है कि पति निकाह के बाद से ही मामूली बातों को लेकर मारपीट करता आ रहा था। कई बार दंपति का विवाद दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों तक भी पहुंच चुका था। लेकिन वहां भी कोई हल नहीं निकल पाया। बताया जा रहा है कि जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो करीब तीन दिन पूर्व दंपति के विवाद को शांत कराने के लिए दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत हुई। आरोप है कि पति ने पंचायत में ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ने मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली को दी। लेकिन गंगनहर कोतवाली ने बताया कि मामला सिविल लाइंस क्षेत्र का है। सिविल लाइंस कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।