पेन-इंडिया स्कूल के नवनिर्मित भवन का पूजन किया

ऋषिकेश। निर्धन बच्चों को साक्षर बनाने के लिए क्षेत्र में पेन-इंडिया फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। सोमवार को फाउंडेशन के अधीन संचालित पेन-इंडिया स्कूल के नवनिर्मित भवन का पूजन किया गया। इस स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
सोमवार को भानियावाला में पेन-इंडिया स्कूल के नवनिर्मित भवन का पूजन किया गया। पेन-इंडिया फाउडेंशन के संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने बताया कि दानकर्ताओं व सहयोगियों के बल पर ही विद्यालय के नए भवन का निर्माण हो पाया। शिक्षा से ही समाज का सामूहिक विकास संभव है। सामाज के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य भी होते हैं। पेन-इंडिया फाउंडेशन के तहत संचालित यह स्कूल उन्हीं कर्तव्यों का एक प्रमाण है।

संस्थापक अनूप रावत ने बताया कि साल 2018 से एक छोटे से किराए के भवन में पेन-इंडिया स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इसमें अधिकांश बस्ती व आसपास के क्षेत्र के निर्धन बच्चों को ही शिक्षा दी जा रही है। जगह सीमित होने की वजह से हम 30 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ थे। नए भवन के निर्माण से अब पहले से अधिक बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं। मौके पर सह-संस्थापक संतोष बुड़ाकोटी, सतीश रूपानी, जेनिथ, सुशील नौटियाल, गोविंद सिंह रावत, महेशानंद बुड़ाकोटी, विजय पुंडीर, राजीव रावत, लक्ष्मण बुड़ाकोटी, संदीप रावत, कंचन पुंडीर, सपना खंतवाल, नरेश, रीता श्रीकोटी, दीपालिका नेगी, ऋतु शर्मा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version