पालिका हेतु 8 करोड़ 7 लाख का वार्षिक बजट

नई टिहरी। नगर पालिका नरेंद्रनगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि इस बार पालिका में लगभग 8 करोड़ 7 लाख का वार्षिक बजट रखा गया है। जिससे पालिका में तेजी से विकास कार्य करवाये जायेंगे। इसके साथ ही पालिका कर्मियों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ देने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह को रोजगार के नजरिये से देखते हुये एलइडी लाइट प्रशिक्षण कराए जाने को भी प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसे लेकर मुनिकीरेती आईटीआई के प्रधानाचार्य को पत्र भी भेज दिया गया है। नरेंद्रनगर में विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण, रेलिंग के साथ ही 15वें वित्त आयोग से वाटर हार्वेस्टर एवं पाईप लाईन के लिए के लिए प्रस्ताव तैयार किये गये हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version