यूकेडी ने की टिहरी बांध का नाम सुमन सागर रखने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 106 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर यूकेडी नेताओं ने श्रीदेव सुमन को याद करते हुए उनके योगदान को नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शी बताया।
पूर्व केन्द्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा कि श्रीदेव सुमन के संघर्ष की बदौलत टिहरी में लोकतंत्र कायम हुआ था। राजशाही के खिलाफ किए गए संघर्ष ने हजारों लोगों का जीवन बदल दिया। राजशाही के अत्याचार की बदौलत उन्होने जेल में प्राण त्यागे और उन्हें रातों रात भागीरथी में जलमग्न कर दिया गया। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन के नाम पर टिहरी डैम का नाम सुमन सागर बांध रखा जाना चाहिए। यूकेडी यह मांग 2004 से करता आया है। लेकिन अब इसके लिए अभियान चलाने की जरुरत है। इस अवसर पर डा. शक्ति शैल कपरुवाण, दीपक गैरोला,जय प्रकाश उपाध्याय, शकुंतला रावत, किरन रावत कश्यप, सुशीला पटवाल, राजेंद्र गुसांईं, सुमित डंगवाल, वीरेंद्र,प्रभात डंडरियाल आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version