पलायन पर आयोग की रिपोर्ट पर आप ने जताई चिंता

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने पलायन आयोग की रिपोर्ट पर चिंता जाहिर करते हुए इसे भविष्य के लिए चिंताजनक स्थिति बताते हुए सरकार को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। आप की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी के साथ सिमटती कृषि जोत और स्वास्थ्य सेवाओं में कमी पलायन का प्रमुख कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्रों के गांव में भी बढ़ती बेरोजगारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी के चलते पिछले एक दशक से पलायन हो रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ हरिद्वार शहर में भी 55 फीसदी आबादी बढ़ी है। जिसकी पुष्टि ग्राम विकास एवं पलायन निवारण आयोग की रिपोर्ट में भी की गई है। रोजगार की तलाश में अस्थाई रूप से गांव छोड़कर शहरों में लोग आ गए हैं। यदि समय रहते सरकार ने आवश्यक कदम नहीं उठाए तो आने वाले समय में पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है।

error: Share this page as it is...!!!!