पैसे लेकर आवाजाही कराने पर सिपाही लाइन हाजिर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इस वजह से रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद वहां तैनात सिपाही पैसे लेकर वाहनों को भेज रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सिपाही राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया जबकि होमगार्ड के दोनों जवानों को तत्काल हटा दिया है। हल्द्वानी एनएच पर रात में वाहनों की आवाजाही बंद होने के बावजूद पैसे लेकर पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड वाहनों को छोड़ रहे हैं। गिरते पत्थरों के बीच लोगों को चंद रुपयों की खातिर उन्हीं लोगों की जान जोखिम में डालने से इन्हें कोई गुरेज नहीं रहा। क्वारब में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, इस वजह से रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। शुक्रवार को किसी अनजान नंबर से एसएसपी देवेंद्र पींचा से शिकायत की गई कि क्वारब में तैनात कर्मचारी और होमगार्ड के दो जवान पैसे लेकर वाहनों की आवाजाही करा रहे हैं। मामले की शिकायत आने पर एसएसपी पींचा ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों होमगार्डों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया गया है।


Exit mobile version