पुलिस-प्रशासन से हारा अब आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं

हल्द्वानी(आरएनएस)। हल्दूचौड़ निवासी कारोबारी राहुल पांडे ने सिस्टम से न्याय की उम्मीद खत्म होने के बाद 22 सितंबर को फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। आरोप है नवंबर 2023 में उनकी दुकान से वनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी एक ठेकेदार ने 19 लाख रुपये का पेंट खरीदा था। इसमें से 14 लाख का भुगतान ठेकेदार ने आज तक नहीं किया है। थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी और कुमाऊं कमिश्नर तक इसकी शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। पीड़ित पेंट कारोबारी की दोनों किडनी खराब हैं और वह डायलसिस पर हैं।
इस संबंध में सार्वजनिक किए एक पत्र में राहुल ने बताया कि पांच साल पहले उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं। परिवार की रोजी-रोटी चलाना और मुश्किल हो गया। किसी तरह बैंक से लोन लेकर पेंट का कारोबार शुरू किया। वनभूलपुरा निवासी ठेकेदार ने बड़ा ठेका मिलने की बात कहकर उनसे 19 लाख रुपये का माल खरीदा। पांच महीने बाद भी भुगतान नहीं आया तो तकादा किया। आरोप है कि इस पर ठेकेदार ने उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। नवंबर 2023 में इसकी शिकायत पुलिस से की, इसके बाद एसएसपी और कुमाऊं कमिश्नर से भी गुहार लगाई लेकिन कोई मदद नहीं मिली। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आज तक उनका भुगतान नहीं हुआ है। कार्रवाई न होने पर राहुल पूर्व में राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी कर चुके हैं। उन्होंने आगामी 22 सितंबर को शाम 5:30 बजे फेसबुक पर लाइव होकर पत्नी समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version