19/10/2023
पहले मोबाइल फोन चुराए, फिर वापस देने की डील करते हुए धरा आरोपी

हरिद्वार(आरएनएस)। एक ही कमरे से चार मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए। आरोपी ने मोबाइल फोन लौटाने की एवज में रकम की डिमांड की। पीड़ित युवकों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चोरी और उसके बाद पीड़ितों से ही रकम वसूलने का मामला सामने आने पर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सिडकुल क्षेत्र के गांव रावली महदूद निवासी शनि कुमार, उसके भाई विशाल कुमार, दोस्त सुमित और साकेत के मोबाइल फोन उस वक्त चोरी कर लिए गए, जब वे अपने कमरे में सो रहे थे। मोबाइल फोन चोरी की बात सामने आने पर एक युवक के मोबाइल फोन से चोरी हुए एक नंबर पर संपर्क साधा।