पहचान छिपाकर युवती से किया दुष्कर्म, अगवा करने का प्रयास

हरिद्वार(आरएनएस)।   युवती ने गैर समुदाय के युवक पर पहचान छिपाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पहचान उजागर होने पर युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके अपहरण का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती को बयान के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। मूलरूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली युवती ने कनखल थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले वह जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रहती थी। बताया कि आठ माह पहले उसकी पहचान हर्ष नाम के युवक से हुई थी। आरोप है कि हर्ष ने नजदीकी होने पर उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बताया कि पिछले माह उसे पता चला कि आरोपी हर्ष का असली नाम अफसान निवासी गाडोवाली, पथरी है।

error: Share this page as it is...!!!!