Site icon RNS INDIA NEWS

‘पहाड़ों को रैबासी’ गीत के लिए मैठाणी को यंग सिने अवार्ड

देहरादून(आरएनएस)।  गायक सौरव मैठाणी और ममता आर्या को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स-2024 मिला है। मैठाणी को पहाड़ों को रौबासी और ममता को रंगभंग गीत के लिए यह सम्मान दिया गया। नई दिल्ली में शनिवार को हुए कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड प्रदान किया गया। नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंडी फिल्म, संगीत और रंगमंच के क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा और संगीत जगत का सबसे बड़ा अवार्ड शो है। यह उत्तराखंड की नई पीढ़ी के कलाकारों को प्रोत्साहित करने का सबसे बड़ा मंच है। दिल्ली में कई सालों से यंग उत्तराखंड कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 2023 में फिल्म और संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए कलाकारों को मंच पर यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स दिया गया। इस दौरान हास्य अभिनेता घनानंद उर्फ घन्ना भाई को यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम सिने अवार्ड्स और प्रसिद्ध लोक गायक और गीतकार संतोष खेतवाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंड्री सिंगर अवार्ड प्रदान किया गया।


Exit mobile version