शिलान्यास के साथ मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

नई टिहरी(आरएनएस)। प्राचीन शक्तिपीठ राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ बासर में भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इस मौके पर मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया गया।हजारों लोगों की आस्था का केंद्र टिहरी राज परिवार की कुलदेवी मां राजराजेश्वरी मंदिर चूलागढ़ बासर में बनने वाला नवनिर्मित मंदिर का गुरुवार को भूमिपूजन कर कार्य शुरू कर दिया गया है। राज राजेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के महासचिव भाष्कर नौटियाल ने बताया कि नव निर्मित मंदिर में राजस्थान के मार्बल, हिमाचल प्रदेश के पत्थरों की पठाल, नेपाल के देवदार की लड़की के दरवाजे चौखट और झालर, पीतल की रेलिंग से निर्माण होगा। लगभग एक वर्ष के अंतराल में मां राजराजेश्वरी मंदिर का नव निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी देवेश्वर प्रसाद नौटियाल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नीलम भट्ट, महासचिव भाष्कर नौटियाल, सचिव डॉ. विजय कुमार नौटियाल, प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, सूरत सिंह, नरेश रतूड़ी, प्रताप सिंह रावत, विजय रावत, भगत सिंह, दयाराम रतूड़ी, कुंवर सिंह, अजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version