पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर झूठी सूचना डालने वाले 2 लोगों पर केस

देहरादून। इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने एवं उसे प्रसारित करने पर दून की कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर पुलिस ने जांच एवं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों ने पैगंबर को लेकर काल्पनिक कहानी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है। मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से दून में शुक्रवार को इसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें 24 घंटे में गिफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नफीस कुरैशी, हाफिज अकरम, एएच नकवी समेत अन्य ने पोस्ट पर आपत्ति जताई और लिखित में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीएम एवं डीआईजी को भी इस संबंध में शिकायत की गई है। आरोप है कि दून निवासी निलेश अग्रवाल ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने को झूठी व काल्पनिक पोस्ट सोशल मीडिया पर मोबाइल से पोस्ट की और इसे वायरल कर दिया। इन सूचनाओं को अनुराग पांडेय के मोबाइल से भेजा गया। आरोपी निलेश अग्रवाल एवं अनुराग पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। उधर, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी का कहना है कि 24 घंटे के भीतर यदि गिरफ्तारी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version