पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। मामूली विवाद के चलते पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नसीम खान पुत्र आमीन खां निवासी गांव दरऊ ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 27 मार्च शाम उसकी पत्नी रानी और पड़ोसन फिजा पत्नी सलीम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें मोहल्ले के लोगों ने समझौता करा दिया। आरोप है कि रात नौ बजे फिजा अपने भाई साजिद व राशिद, ससुर अशरफ के साथ नसीम के घर में घुस गई। आरोपियों ने नसीम की पत्नी रानी, बहन यासमीन, मौसी गुड़िया, भाभी निशा पर ईंट, पत्थर, लात घूंसों और ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना में रानी और यासमीन को गंभीर चोट लगी। नसीम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।