पदोन्नति कोटा बढ़ाने को नए सिरे से आंदोलन की तैयारी

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति कोटा बढ़ा कर 58.33 प्रतिशत किए जाने की मांग तेज कर दी है। जूनियर इंजीनियरों को पहली एसीपी में दो इंक्रीमेंट का लाभ दिए जाने को लेकर भी मैनेजमेंट की घेरेबंदी तेज कर दी है। एसोसिएशन ने मैनेजमेंट से लेकर शासन स्तर पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव पवन रावत ने बताया कि प्रदेश भर के पॉवर डिप्लोमा इंजीनियरों में मैनेजमेंट के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अभी तक सहायक अभियंता पद पर प्रमोशन कोटा बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया जा रहा है। सालों से इस मांग को उलझाया जा रहा है। सिर्फ कोरे आश्वासन देकर समय निकाला जा रहा है। इस बार प्रमोशन कोटा बढ़ाए जाने को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। आंदोलन की रणनीति बनाने को 23 दिसंबर को संघ भवन माजरा में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।
बैठक में प्रमोशन कोटा बढ़ाने के साथ ही डिप्लोमा इंजीनियरों को पहली एसीपी में दो इंक्रीमेंट का लाभ देने को भी दबाव बनाया जाएगा। कहा कि अभी तक सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन को लेकर भी कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। इसका सीधा असर निगम के कामकाज पर पड़ रहा है। डिप्लोमा इंजीनियर काम के बोझ से दबे पड़े हैं। कई लोग बिना प्रमोशन के ही रिटायर होने को मजबूर हो रहे हैं। इन तमाम प्रकरणों का तत्काल समाधान न होने पर आंदोलन तय है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version