पदोन्नति के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की मांग
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ ने एलटी के 30 प्रतिशत विभागीय पदों पर पदोन्नति के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
बैठक में संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा है कि राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा सेवा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं राजकीय पूर्वोत्तर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से एलटी स्नातक वेतनक्रम के 30 प्रतिशत विभागीय पदों पर पदोन्नति के लिए मंडलीय अपर निदेशक गढ़वाल द्वारा 6 जुलाई 2020 को आवेदन मांगे गये थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 व लॉकडाउन के कारण उक्त परीक्षाओं के परीक्षाफल विश्वविद्यालयों द्वारा देरी से घोषित किया गया, लेकिन तब तक एलटी आवेदन की समय-सीमा समाप्त हो गयी थी। जिस कारण कई प्राथमिक शिक्षक आवेदन करने से वंचित रहे गये। कहा कि एलटी 30 प्रतिशत पदों की पदोन्नति विभाग द्वारा तीन साल के बाद ही निकाली जाती है इसलिए आवेदन करने की समय सीमा बढऩी चाहिए। विभाग द्वारा उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में मधूसूदन, दीपक सजवाण, विपुल भंडारी, जगदीश राठी, देवेंद्र नेगी, संजय धस्माना, भीम बिष्ट, कुलगौरव द्विवेदी, चंद्रमोहन रावत, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।