पछुवादून में बारिश से भारी नुकसान

जीवनगढ़ में घरों में घुसा पानी, लांघा रोड फैक्ट्री में रखा सामान बर्बाद

विकासनगर। भारी बारिश से पछुवादून में सड़कें, गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। कई घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान बर्बाद हो गया। घरों के अंदर पानी घुसने के कारण लोगों को जाग कर ही रात काटनी पड़ी। तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों को उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराने आश्वासन दिया है। जीवनगढ़ के वार्ड नौ में आधा दर्जन से अधिक मकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। जबकि एक मकान की दीवार ध्वस्त हो गई है। कनिष्ठ उप प्रमुख रेनू खान आलिम ने बताया कि नसीमा, शहराज, सईद, कामिल, सलीम, असगरी, मोहसिन, रिजवान, लियाकत, गुलिस्ता के घरों में रात एक बजे से ही पानी घुसना शुरू हो गया था। बस्ती में पानी घुसने से कुल 78 परिवारों ने दूसरों के घरों में शरण ली। घरों में दो से तीन फीट तक पानी भरने से घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान बर्बाद हो गया। यही हाल बालूवाला पंचायत का भी रहा। यहां लोगों ने बुधवार की पूरी रात जागकर गुजारी। घर के अंदर घुसने वाले पानी को लोगों ने रात भर बाल्टी से बाहर निकाला। विकासनगर में पंजाबी कालोनी, सिनेमा गली, पंडित देवदत्त मार्ग, मुस्लिम बस्ती में जलभराव होने से गुरुवार सुबह गलियां तालाब बनी हुई नजर आईं। हालांकि यहां बारिश से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। भारी बारिश से लांघा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र भी तालाब बना नजर आया। मुख्य सड़क के साथ ही यहां एक कैमिकल फैक्ट्री के अंदर पानी घुसने से करोड़ों का नुकसान हो गया। फैक्ट्री में रखा उत्पादित सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रशासन से उचित सहायता मुहैया कराने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही सड़क पर बह रहा पानी लांघा रोड स्थित आवासीय भवनों में भी बड़ी मात्रा में घुस गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version