सिंचाई नहरों की मरम्मत कर पानी दे शासन

ऋषिकेश। बुल्लावाला और झबरावाला में बीते पांच महीने से सिंचाई नहरें सूखी पड़ी हैं। नहरों की मरम्मत नहीं होने से इनमें सिंचाई विभाग पानी नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र के किसान सिंचाई के पानी के बगैर परेशान हैं।
सोमवार को डोईवाला के बुल्लावाला के किसानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि पिछले चार-पांच महीनों से सिंचाई विभाग की नहर में पानी नहीं है। इससे किसान की फसलें सूखने की कगार पर हैं। सिंचाई का पानी नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसान मोहन सिंह ने कहा कि सिंचाई का पानी न मिलने से गन्ने की फसलें सूखने की कगार पर हैं। खेतों में पानी नहीं पहुंचने से आगामी बोई जाने वाली फसल तोड़िया, आलू और गेहूं की फसल की बुआई नहीं हो पा रही है। कहा कि यदि जल्द ही सिंचाई विभाग ने नहर दुरुस्त कर पानी नहीं दिया तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में विमल प्रकाश, अशोक कुमार, मोहन सिंह, पवन कांबोज, देव पाल सिंह, मोहम्मद हनीफ आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version