पांव फिसलने से गदेरे में बही महिला, घायल

नई टिहरी। जनपद की कण्डीसौड़ तहसील के तहत कमान्द के पास कोटीगाड़ में सब्जी की खेती बाड़ी करने वाली नेपाली महिला विमला देवी (42) कोटी गाड गदेरे को पार करते समय पांव फिसलने के कारण पानी के तेज बहाव में बह गई। महिला के चीखने पर पास में काम कर रहे मजदूरों ने महिला को गदेरे से बहार निकाला। घटना दोपहर की है, जब महिला खेत से वापस सडक़ किनारे अपनी सब्जी की फड़ पर लौट रही थी। तभी उसका पैर पत्थर के ऊपर से फिसलने से वह पानी के तेज बहाव मे बह गई। जिसके बाद महिला चीखी। चीख सुनते ही कुछ दूर पर पुल के कार्य में मजदूरों ने भागकर महिला को गदेरे से बाहर निकाला। जिसकी सूचना मजदूरों ने महिला के पति भीम बहादुर को दी। गदेरे में बहने से चोटिल हुई महिला के लिए सूचना देकर 108 सेवा बुलाई गई। जिसकी मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम में उपचार के लिए लाया गया। कण्डीसौड़ के प्रभारी नायब तहसीलदार गंगा पेटवाल ने बताया की महिला का इलाज चल रहा है। अब खतरे से बाहर है।


Exit mobile version