पांच शिक्षकों का एक साथ स्थानांतरण करने पर अभिभावकों में रोष

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  विकासखण्ड जखोली में राजकीय इण्टर कॉलेज कैलाश बांगर के पांच शिक्षकों के स्थानांतरण की सुगबुगाहट पर अभिभावकों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। अभिभावकों ने कहा कि अगर शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं रोका गया तो वह उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। विद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ ने के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलेन्द्र राणा ने कहा है कि जब तक शिक्षकों के प्रतिस्थानी नहीं आएंगे तब तक शिक्षकों को कार्यमुक्त न किया जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की है। अभिभावक संघ अध्यक्ष रमेश राणा, प्रबंधन समिति अध्यक्ष शेर सिंह कैंतुरा, पूर्व अध्यक्ष महादेव पंत, प्रधान विछना देवी आदि ने विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर स्थानांतरण निरस्त नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।


Exit mobile version