19/03/2022
ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए ढूंढा दूसरे छात्र का शव

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चौरास पुल के पास नदी में डूबे एक छात्र का शव मिलने पर के बाद दूसरे छात्र का शव खोजने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गोताखोरों की टीम बुलायी। जिसके बाद शनिवार दोपहर बाद गोताखारों की टीम ने दूसरे युवक हरिओम के शव को खोजने में कामयाबी पायी। कोतवाल कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह ने बताया कि दूसरे युवक का शव नदी के अंदर जाकर फंस गया था। जहां बहुत गहरा था तो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गोताखोरों की टीम गहरे पानी में जाकर युवक का शव निकाला। दोनों युवकों के शव मिलने पर पंचनामा भरकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये।