ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

काशीपुर। खनन लदे डंपर के चालक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को पीट दिया और आईजीएल मोड पर जाम लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर कब्जे में ले लिया है। मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जैतपुरघोसी निवासी सुरेश कुमार (52) पुत्र बालकिशन पशुपालन के साथ फार्म पर काम करता है। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे सुरेश आईजीएल के सामने डॉक्टर से दवा लेकर साइकिल से घर जा रहा था। आईजीएल मोड पर खनन सामग्री से लदे ओवरलोड डंपर के चालक ने साइकिल को रौंद दिया। डंपर के पहिये में दबने से सुरेश की मौत हो गई। दुघर्टना के बाद जाम की सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एएसपी अभय सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की शह पर दिन में खनन लदे ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। एसडीएम व एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। डेढ़ घंटे बाद जाम खोला जा सका। मृतक के परिवार में पत्नी, पुत्र टिंकू, अजय व दीपक है।


Exit mobile version