पुरानी पेंशन बहाली की मांग लेकर देहरादून में विशाल रैली, अल्मोड़ा के शिक्षक-कर्मचारियों ने भी उपस्थिति कराई दर्ज़

अल्मोड़ा/देहरादून। पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की माँग को लेकर आज एनएमओपीएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयबन्धु के नेतृत्व में परेड ग्राउंड देहरादून से सचिवालय तक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को सचिवालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया गया। आन्दोलनकारियों ने वहीं सड़क पर बैठकर सभा की। बाद में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया और सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। रैली में अल्मोड़ा से जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, कुलदीप जोशी, धीरेन्द्र पाठक, राजू महरा, खुशहाल महर, नितेश काण्डपाल, मनोज बिष्ट, जगदीश भण्डारी, भुवन जोशी, संजय जोशी, शूरवीर सिंह, मोहन भट्ट, सुंदर कुंवर, राजेश काण्डपाल, किशोर जोशी, प्रकाश जोशी, डीपी सिंह, डीके जोशी सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version