ओपीडी बंद करने वाले डाक्टरों पर मुकदमे दर्ज करने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल (आरएनएस)। बेस चिकित्सालय श्रीकोट में उपजे डायलिसिस विवाद को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को श्रीकोट में एक बैठक आहूत की। बैठक में स्थानीय निवासी विभोर बहुगुणा, शैलेश मलासी और यशीश रावत ने कहा कि अगर डायलिसिस को लेकर आश्वासन पर काम नहीं हुआ तो जनांदोलन किया जाएगा। साथ ही दर्ज कराए गए मुकदमे को फर्जी करार देते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह सब कृत्य कर रहा है। बैठक के बाद लोगों ने कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायत पत्र देकर 16 नवंबर को ओपीडी का बहिष्कार करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। बैठक में टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर बहुगुणा, व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीनगर दिनेश असवाल, व्यापार सभा डांग अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय, व्यापार सभा चौरास युद्धवीर सिंह कठैत, पूर्व प्रधान श्रीकोट रामेश्वरी रावत, व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीकोट नरेश नौटियाल, गौरव सेनानी एसोसिएशन और पूर्व सैनिक समिति श्रीकोट शामिल हुए। इन लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन माह से डायलिसिस की सुविधा न मिलने से दूर-दराज से आने वाले लोग परेशान है। स्थानीय लोग और मरीज जब डायलिसिस की समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधन से बात करने गए तो डॉक्टरों द्वारा सभी को नजरअंदाज करते हुए ओपीडी को बंद कर दिया गया।