ऊखीमठ को योग अध्यात्म के रूप में विकसित करने की तैयारी

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  पंच होटल/होम स्टे एसोशिएशन ऊखीमठ द्वारा 7 जनवरी को योग आध्यात्म और वैदिक विवाह स्थल पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जाएंगे। ताकि ऊखीमठ क्षेत्र को योग अध्यात्म रूप में विकसित कर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सके। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में योग आध्यात्म और वैदिक विवाह पर कार्यशाला को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। ऊखीमठ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ घाटी के होम स्टे संचालक इसमें अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे। आगामी सात जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में मांगल गीत, शादी विवाह में गाए जाने वाले पौराणिक गीत, भगवान शिव पार्वती या मां उषा भगवान अनिरुद्ध का नाटक एवं कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कार्यशाला में क्षेत्र को योग अध्यात्म एवं वैदिक विवाह स्थली पर विशेष चर्चा की जाएगी। ताकि भविष्य में यहां पर्यटन, तीर्थाटन बढने के साथ ही रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. कैलाश पुष्पवान ने बताया कि आगामी सात जनवरी को ऊखीमठ में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार हो रही इस कार्यशाला में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के साथ ही योग अध्यात्म की दिशा में नई पहल शुरू की जाएगी। साथ ही ऊखीमठ स्थित अनिरुद्ध एवं उषा की वेदी एवं त्रियुगीनारायण में वैदिक विवाह स्थली को वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए चर्चा की जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।


Exit mobile version