ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ितों के खाते में साइबर सेल ने वापस कराई रकम

हरिद्वार। साइबर सेल ने ऑनलाईन ठगी का शिकार हुए चार लोगों के खाते में एक लाख चार हजार रूपए की रकम वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ऑनलाईन गगनप्रीत सिंह निवासी शिवलोक फेस तीन भेल ने रिश्तेदार होने का झांसा देकर 60 हजार रूपए की ऑनलाईन ठगी किए जाने, वंशिका त्यागी निवासी रूड़की ने ऑनलाईन डिलीवरी के नाम पर 25 हजार की ठगी, मयंक शर्मा निवासी ज्वालापुर ने पांच हजार की ऑनलाइन ठगी किए जाने तथा रामकिशोर गुप्ता निवासी ज्वालापुर द्वारा उनके खाते से 14 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। सभी मामलों में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित गेटवे से पत्राचार कर पीड़ितों के खाते से काटी गयी धनराशि उनके खाते में वापस करायी। उन्होेंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किसी से भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करें। अंजान लिंक, ऑनलाइ्रन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। अंजान क्यूआर कोड को स्कैन ना करें। ऑनलाइन लोन लेने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रयोग न करें। ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाने एवं साइबर सेल के टोल फ्री नंबर -1930 पर सूचना देंगे।