ऑनलाइन पिज्जा बुक करना पड़ महंगा, नहीं आया पिज्जा और लग गयी 84 हजार की चपत

रुद्रपुर। एक युवक को ऑनलाइन पिज्जा बुक करना महँगा पड़ गया। पीड़ित के खाते से साइबर ठग ने 84 हजार की ठगी कर ली।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमांयू रेंज, उत्तराखण्ड , रूद्रपुर को रवि ग्रोवर निवासी मलिक कॉलोनी द्वारा तहरीर सौंप कर बताया था कि गूगल से पिज़्जा कस्टमर केयर का नंबर निकालकर उस पर पिज़्जा आर्डर करने की बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि आप अपने फ़ोन में एक एप एनीडेस्क नाम से डाउनलोड कर लें।
उसके बाद हमारा डिलीवरी बॉय आपको फोन करेगा उसकी बात पर विश्वास करते हुये मैंने अपने फोन में Any Desk नाम से App डाउनलोड किया तथा 5 रू0 का ट्रांसैक्शन उसके बताए अनुसार कर दिया।

उसके बाद मेरे पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खाता संख्या 01121600090454 नाम M/s ओम इंजीनियर्स आटो मेसन से 5 बार में कुल रू0 84888 रू0 Debit हो गये। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। साइबर थाने ने मामले की जाच के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी