ऑनलाइन कमाई के झांसे में गंवाए 1.29 लाख रुपये

देहरादून(आरएनएस)।   साइबर ठगों ने एक युवती को ऑनलाइन काम देने के बहाने 1.29 लाख रुपये का चूना लगा दिया। युवती की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। ठगी डिजिलूम सिस्टम मैचिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग नाम की कंपनी के नाम पर की गई। पीड़िता मीमांसा निवासी शिवलोक कॉलोनी, रायपुर रोड ने साइबर थाना, देहरादून में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार तीन मार्च 2025 को अंजली मेहता नाम की महिला ने टेलीग्राम पर अपनी आईडी से संपर्क किया और डिजिलूम सिस्टम मैचिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी के तहत सोशल मीडिया प्रचार के काम का प्रस्ताव दिया। शुरुआत में 208 रुपये कमाने का लालच दिया गया और ट्रायल के तौर पर कुछ छोटे-मोटे काम सौंपे गए। पीड़िता ने बताए गए काम पूरे किए। जिसके बाद उसे 208 रुपये का भुगतान भी किया गया। इसके बाद उसे वीवीआईपी-083 टास्क रिलीज ग्रुप में टेलीग्राम पर जोड़ा गया। इसके बाद मोटी कमाई का झांसा देकर पीड़िता से 1.29 लाख रुपये की ठगी गई। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version