30/08/2024
पुरोला विधायक के खिलाफ के कार्रवाई की मांग

देहरादून(आरएनएस)। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पंवार ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पंवार ने कहा कि 25 अगस्त को विधायक ने उनको अपने आवास पर बुलाया। जहां उनके साथ मारपीट की गई। आरोप लगाया कि उनके द्वारा मारपीट वीडियो का बनाया जा रहा था, लेकिन विधायक और उनके समर्थकों ने फोन छीन लिया। इस मामले में फव्वारा चौकी नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी गई, लेकिन दर्ज नहीं की गई। जबकि विधायक की ओर से उन पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने एसएसपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह भी मांग की है कि घटना स्थल पर पूरे प्रकरण के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी होनी चाहिए।