ऑनलाइन जुए में हारा 25 हजार, बना दी लूट की झूठी कहानी

हल्द्वानी। कॉलेज की फीस जमा कराने जा रहे युवक से 25 हजार रुपये लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस सतर्क हुई और आनन फानन में जांच शुरू की गई। फिर पता चला कि मामला लूट से नहीं, बल्कि जुए से जुड़ा है। इस पर पुलिस ने गलत सूचना देने वाले के बेटे का ही पांच हजार रुपये का चालान काट दिया। इस पर उन्हें तीस हजार रुपये की चपत लग गई।

मामला हल्द्वानी कोतवाली से जुड़ा है। आज 11 अगस्त को शशि बिहार काशीपुर निवासी ने दोपहर करीब 12 बजे हल्द्वानी कोतवाली में बेटे से लूट की सूचना दी। बताया कि उनका पुत्र सौरभ टम्टा ओपन विश्वविध्यालय का छात्र है। वह स्कूल फीस जमा करने तीन पानी हल्द्वानी जा रहा था। तो मुक्त विश्वविद्यालय के पास उसके साथ तीन लड़कों ने मारपीट करते हुये उससे 25000 रुपये की धनराशि लूट ली। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। इस सूचना पर चौकी मंडी से पुलिस घटनास्थल पर पड़ताल के लिए पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी गयी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र, हल्द्वानी कोतवाली निरीक्षक कैलाश नेगी पुलिस के मौके पर पहुंच कर घटना की जॉंच की। बदमाशों की तलाश में घेराबंदी की गई, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। इस संबंध में पुलिस को शक हुआ और शिकायत करने वाले के पुत्र सौरभ से गहनता से पूछताछ की गई। इस पर वह सच उगल गया। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन तीन पत्ती गेम अपने मोबाइल से खेला था। इसमे वह 25000 रुपये हार गया। घरवालों के डर से लूट की झूठी सूचना दी। इस दौरान उसके परिजन भी पहुंच गए। पुलिस को झूठी सूचना देने पर सौरभ टम्टा का पुलिस ने पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत सौरभ का पांच हजार रुपये का चालान किया। साथ ही पुलिस अब सौरभ टम्टा की कांउसिलिंग कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version