केंद्रीय विद्यालयों में 20 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ
केंद्रीय विद्यालयों में 20 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के चम्पावत जिले में इस वर्ष स्थापित किए गए केंद्रीय विद्यालय में भी कक्षा एक से पांच तक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश शुरू किए गए हैं। नए विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के लिए 200 सीटों पर प्रवेश होने हैं।
इनमें कक्षा एक के लिए ऑनलाइन, जबकि 2 से कक्षा 5 तक के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 7 अगस्त तक यह प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। चंपावत जिला मुख्यालय में पहली बार केंद्रीय विद्यालय खुलने से स्थानीय लोागों में खुशी है। उनका कहना है कि इससे केन्द्र, राज्य सरकार के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को बच्चों की पढ़ाई के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 4 जून को उत्तराखंड के चंपावत के अलावा उत्तर प्रदेश में दो और झारखंड में एक केंद्रीय विद्यालय की इसी सत्र से शुरूआत किए जाने की जानकारी साझा की थी।