ओएनजीसी चौक के पास ओवरस्पीड से हुआ हादसा

देहरादून(आरएनएस)।  ओएनजीसी चौक के पास मंगलवार रात हुए कार हादसे की वजह ओवरस्पीड सामने आ रही है। बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। आरटीओ ने गढ़ी कैंट चौक से बल्लुपुर चौक तक सड़क पर वाहनों की स्पीड नियंत्रित रहे, इसके लिए रंबल स्ट्रिप लगाने और डिवाइडर को राजपुर रोड की तरह दो फीट ऊंचा बनाने की जरूरत बताई है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार गढ़ी कैंट की तरफ से आ रही थी। ओएनजीसी चौक से 300 मीटर पहले फायर स्टेशन के सामने हादसा हुआ है। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ चले गई थी। स्थानीय लोगों से भी बातचीत की गई, उन्होंने ड्राइवर से बात की थी तो ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया था, जिससे कारण अनियंत्रित हो गई। आरटीओ ने बताया कि इस सड़क पर डिवाइडर बहुत छोटे हैं, यदि डिवाइडर मजबूत और ऊंचे होते तो कार दूसरी तरफ जाकर बाइक को टक्कर नहीं मारती। बताया कि यहां हादसों को रोकने के लिए ऊंचे डिवाइडर बनाने के साथ ही रंबल स्ट्रिप लगाने की जरूरत है। रंबल स्ट्रिप से स्पीड काफी हद तक नियंत्रित हो जाती है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version