परवाणू में रिटेनिंग वॉल (डंगा) गिरने से एक युवक की मौत, दो घायल

आरएनएस सोलन (परवाणू) : परवाणू थाना के तहत एक निजी होटल के साथ लगी रिटेनिंग वाल (डंगा) गिरने से 22 वर्षीय युवक की मृत्यु व दो अन्य के घायल होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात 1 .30 बजे के करीब सेक्टर 3 स्थित एक होटल के साथ लगा डंगा अचानक ढह गया। डंगे का मलबा होटल की छत पर बने टीन की छत वाले कमरे (वर्कर शेड) पर गिरा जिससे कमरे की छत व दीवार गिर गई व उसमे सोये हुए तीनों कर्मचारी मलबे में दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को निकाला गया तथा स्थानीय ई.एस.आई. अस्पताल ले जाया गया।


हादसे के वक्त कमरे में लालू (22 वर्ष) पुत्र काली चरण निवासी गांव व डाकघर जाखिया तहसील कनान जिला सहजानपुर उत्तर प्रदेश, राम लाल थापा (47 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव कामली डाकघर परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व अमर सिंह (19 वर्ष) पुत्र मुनू राम निवासी गांव नंदना डाकघर सिकंदरा जिला कानपुर उत्तर प्रदेश मौजूद थे। अस्पताल ले जाने पर लालू (22 वर्ष) पुत्र काली चरण निवासी गांव व डाकघर जाखिया तहसील कनान जिला सहजानपुर उत्तर प्रदेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया व अन्य दोनों को उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया।
हादसे का जायजा लेने एस.डी.एम. संजीव धीमान व तहसीलदार मनमोहन जिष्टू मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20000 रूपये की राशि दी। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि इस मामले में शुरुआती तौर पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जाँच के बाद इसमें उचित कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।