वन स्टेट वन रॉयल्टी स्कीम लागू करने की मांग को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। खनन नीति संशोधन विधेयक पारित कर वन स्टेट वन रॉयल्टी स्कीम लागू करने की मांग को लेकर खनन से जुड़े लोगों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार को सौंपा। गुरुवार को खनन से जुड़े लोग पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार के आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। कहा कि अभी तक राज्य में खनन नीति लागू नहीं की गई है, जिससे खनन से जुड़े व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द राज्य खनन नीति संशोधन विधेयक पारित कराकर वन स्टेट वन रॉयल्टी स्कीम लागू करने की मांग की। पूर्व राज्य मंत्री ने मौके पर ही उत्तराखंड खनन निदेशक से बात कर इस विषय में कार्रवाई करने के लिए कहा। बताया कि कैबिनेट बैठक में इस विषय पर चर्चा भी हो चुकी है। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। यहां समाजसेवी बलदेव सिंह, अमित चौहान, गणेश यादव, जसपाल सिंह, ऋतुराज, करनैल सिंह, अमरीक सिंह, दयाल सिंह, मनजीत सिंह, जगदीश सिंह, दलवीर सिंह, संदीप सिंह, मंगल सिंह, जीता सिंह, जनक सिंह, बचन सिंह, कुलवंत सिंह, स्वर्ण सिंह, दिलीप सिंह, जोगा सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version