अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 10 बोतल और 48 अद्धे अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए बागेश्वर पुलिस व्यापक अभियान चला रही है। इसके तहत गोगिनापानी गांव के जगदीश सिंह पुत्र मदन सिंह को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में देसी मसालेदार शराब के अद्धे और अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर जा रहा था। जिसे वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई त्रिवेणी प्रसाद, आरक्षी अशोक पंवार और राकेश भट्ट मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!