ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज

ऋषिकेश। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में तैयारियां तेज कर दी हैं। ऑक्सीजन समेत दवाइयां और अन्य व्यवस्थाएं पहले ही जुटानी शुरू कर दी है। मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम के कोविड अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना नए वेरिएंट के मामले देश में बढ़ने लगे है। ऐसे में कोरोना के केस आने पर मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम के कोविड अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। यहां पर दवाइयों से लेकर तमाम व्यवस्थाएं पूरी होने का दावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर किया जा रहा है। मुनिकीरेती में स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि ऋषिलोक स्थित जीएमवीएन में कोविड अस्पताल पहले से तैयार है, यहां पर 160 बेड का अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल में मरीजों के इलाज के करीब 22 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। इसमें चिकित्सक से लेकर अनुसवेक तक रहेंगे। उधर, यमकेश्वर स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि स्वर्गाश्रम स्थित गीतभवन में 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है। यहां पर सभी व्यवस्थाएं पहले से जुटा ली गई हैं। कोरोना के केस आने पर मरीज को बेहतर इलाज यहां पर मुहैया कराया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!