ओलंपिक के लिए टोक्यो जाने से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्यों का होगा वैक्सिनेशन : आईओए

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि तोक्यो खेलों के लिए जाने वाले सभी खिलाडिय़ों और अधिकारियों को कोविड-19 के खिलाफ टीके का पहला डोज मिल गया है और उन्हें ओलंपिक के लिए देश से प्रस्थान करने से पहले इसका दूसरा डोज मिल जाएगा। आईओए ने इससे पहले बुधवार को तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी राष्ट्रीय (खेल) महासंघों से खिलाडिय़ों और अधिकारियों के टीकाकरण का विवरण मांगा था। ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। आईओए ने कहा, ” आईओए सुनिश्चित कर रहा है कि उसके माध्यम से तोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाडिय़ों, तकनीकी अधिकारियों और प्रतिनिधि सदस्यों सहित सभी प्रतिभागी सभी सावधानियों का पालन करें। जापान रवाना होने से पहले टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा।ÓÓ यहां जारी बयान में आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ” वर्तमान समय में तोक्यो खेलों के लिए जाने वाले हर किसी (एथलीट, तकनीकी अधिकारी और प्रतिनिधि सदस्य) को टीके का पहला डोज लग गया है और दूसरा टीकाकरण प्रोटोकॉल के अनुसार होगा।ÓÓ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने खेलों में भाग लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन इसके अध्यक्ष थॉमस बाक का मानना है कि खेलगांव के 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लग जाएगा। अभी तक भारत से विभिन्न खेलों के 90 से अधिक खिलाडिय़ों ने एक साल के लिये स्थगित किये गये तोक्यो ओलंपिक के लिये चलीफाई किया है। आईओए ने शनिवार को बताया था कि अभी तक कुल 148 खिलाडिय़ों ने कोविड-19 के खिलाफ कम से कम पहला टीका लगवा लिया है।