03/08/2020
साईकल से उतरते ही वृद्ध की मौत

काशीपुर। साइकिल से आ रहे एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को यूपी के ठाकुरद्वारा, वार्ड नं. 24 निवासी खुर्शीद (65) पुत्र चंदा साइकिल से महुवाखेड़ा गंज निवासी बेटी से ईद के बाद मिलने आ रहा था। इसी बीच ग्राम बघेलेवाला, बालाजी मंदिर के पास खुर्शीद ने अचानक साइकिल रोक ली। साइकिल से उतरते ही वह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई है। पैगा चौकी इंचार्ज अशोक फत्र्याल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।