29/07/2022
ओला-उबर के विरोध में सीएम से मिले टैक्सी-मैक्सी महासंघ प्रतिनिधि

देहरादून। प्रदेश में ओला-उबर ऑनलाइन टैक्सी को संचालन को अनुमति देने का विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के जुड़े लोगों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने ओला-उबर का संचालन रोकने की मांग की है। बताया कि ये टैक्सियां ऑनलाइन मोड पर चलती है, इससे प्रदेश में सभी टैक्सी-मैक्सी यूनियनों का काम ठप हो जाएगा और हजारों लोगों का रोजगार छिन जाएगा। अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि सीएम धामी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम को मिलने वालों में सचिव अनमोल अग्रवाल, विजय पाल सिंह रावत, महेंद्र सिंह प्रसाद, वीर सिंह राणा, दीपक भट्ट, मुकेश खरोला, हेमंत ढंग, रामेश रावत, सोमेंद्र वासु, मुकेश, अशोक रावत, सुरेश लेखवार आदि मौजूद रहे।