ऑयल कंपनी में नौकरी का झांसा देकर साढ़े सात लाख की ठगी

देहरादून। इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए। आरोपी किरायेदार ने खुद को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में डिप्टी जीएम बताया। मकान मालिक ने आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया। धोखाधड़ी को लेकर जेएस राणा निवासी शांति विहार, हरिद्वार बाईपास रोड ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि मुकेश सक्सेना ने जुलाई 2021 में उनसे संपर्क किया। बताया कि वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) उड़ीसा में डिप्टी जीएम हैं। उनकी बेटी भारतीय पेट्रोलियम विवि में पढ़ाई कर रही है। उसके रहने के लिए मकान किराये पर लेने की बात कही। पीड़ित ने मुकेश सक्सेना को अपना मैदानी तल किराये पर दे दिया। उसने अपना मकान नोएडा में बताया। फरवरी 2022 में मुकेश खुद भी अपनी बेटी के साथ आकर रहने लगा। उसने बताया कि वह वीआरएस लेकर आया है और दून में अपना काम शुरू करेगा। आरोप है कि फरवरी 2022 में मुकेश ने पीड़ित की बेटी तृप्ति से बात की। उसे झांसा दिया की मैनेजमेंट कोटे की एक सीट उसके पास है।