ओएफडी कर्मचारी से साइबर ठगी

देहरादून।  ओएफडी कर्मचारी को साइबर ठग ने कोरियर कंपनी कर्मचारी बताकर 78 हजार रुपये का चूना लगा दिया। ठगी को लेकर उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से रायपुर थाने भेजी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर ओएफडी कर्मचारी चमन लाल कुमार ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने कार्यालय के कर्मचारी विमल सिंह के जरिए 23 मार्च को गुजरात के लिए कोरियर से भिजवाया। 30 मार्च को जिस कर्मचारी ने कोरियर किया उसके पास काल आई। कॉल करने वाले खुद को ट्रैकन कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि उन्होंने जो पता भेजा है, सही नहीं है। सही पता नोट करने साथ ही पांच रुपये मांगे। कर्मचारी ने इसे लेकर चमन लाल से बात कराई। आरोप है कि चमन लाल ने उसके भेजे लिंक के जरिए अपने यूपीआई खाते से पांच रुपये भेज दिए। इसके बाद उने बैंक खाते से 78 हजार रुपये कट गए। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि सोइबर धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Exit mobile version