एनएसयूआई ने की समस्याओं को हल करने की मांग
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
पौड़ी। एनएसयूआई ने कोरोना संक्रमण के चलते पौड़ी विधानसभा के लोगों को हो रही समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है। एनएसयूआई ने विधायक पौड़ी को ज्ञापन भेजकर जल्द इन समस्याओं को हल करने की मांग की है। विधायक पौड़ी मुकेश कोली को भेजे गए ज्ञापन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने पीपीपी मोड पर चल रहे जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने, कोविड संक्रमण के चलते गरीब परिवारों का चिहिनिकरण करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता देने, ग्राम प्रधान को 20 किट की बजाए आबादी के हिसाब से मेडिकल किट देने, वैक्सीनेशन के कार्य को तेजी से चलाने की मांग की है। कहा कि वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर से भी समस्याएं खड़ी हो सकती है। लिहाजा तीसरी लहर से पहले ही संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ बड़े स्थानों को चिह्नित कर वहां आक्सीजन बेड व आवश्यक यंत्र लगाए जाए। जिससे कि तीसरी लहर से लड़ा जा सके। उन्होंने जल्द ही इन समस्याओं को हल करने की मांग की है।