पौड़ी में मांगों को लेकर ठेकेदारों ने महारैली निकाली

पौड़ी(आरएनएस)। सोमवार को पौड़ी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ठेकेदारों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए महारैली निकाली। प्रदर्शन में जिलेभर के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। लोनिवि के प्रांतीय खंड से शुरू ठेकेदारों की महारैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। ठेकेदारों ने मांगों को लेकर ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला ठेकेदार संघ पौड़ी के बैनर तले जिले भर के ठेकेदारों ने सोमवार को पौड़ी पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। ठेकेदार प्रदेशभर में बड़ी निविदाओं के स्थान पर छोटी निविदाएं लगाने, रॉयल्टी दो बार नहीं लिए जाने, आपदा के कामों में चल रही जेसीबी, लेबर को बीमा की सुविधा देने, पंजीकरण को पूर्व की भांति सरल किए जाने, 5 करोड़ तक के कामों को सिंगल विंडो के जरिए करने और प्रदेश के मूल निवासियों को वरियता देने जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इन मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सभी विभागों में इन दिनों निविदाओं का बहिष्कार भी किया हुआ है। सोमवार को ठेकेदारों की महारैली प्रांतीय खंड से होते हुए एजेंसी चौक, बस स्टेशन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां ठेकेदार संघ ने उक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा। संघ के जिलाध्यक्ष संतन सिंह नेगी ने कहा कि ठेकेदारों लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलनतर हैं लेकिन उनकी मांगों को लेकर अभी तक कोई कदम नहं उठा है। सरकार से मांग की जा रही है उनकी मांगों पर समुचित कदम उठाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महामंत्री देंवद्र पाल, जिला सचिव प्रदीप असवाल, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट, शैलेंद्र नौटियाल, प्रदीप नेगी, आनंद सिंह, धमेंद्र रावत, बृजपाल सिंह, विनोद डबराल, आलोक नैथानी, सुबोध नौटियाल, राजेंद्र डुकलान आदि शामिल रहे।


Exit mobile version