न्यायालय परिसर के पास दावानल को आवासीय परिसर में पहुँचने से रोका

अल्मोड़ा। पांडेखोला क्षेत्र में न्यायालय परिसर के करीब जंगल में आग धधक गई। सूचना पर तत्काल अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए आग बुझाई और इस आग को आवासीय परिसर तक पहुंचने से रोका। मंगलवार को नगर के करीब ही पांडेखोला के जंगल में भीषण आग लग गई। तेजी से बढ़ रही इस आग के करीब ही स्थित आवासीय परिसर में पहुंचने का अंदेशा पैदा हो गया। इसकी सूचना फायर स्टेशन अल्मोड़ा को मिली, तो अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और उसने तत्काल मिनी वाटर टेंडर से पंपिंग कर एक होजरील की सहायता से आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग विकराल थी और उसके आवासीय परिसर की ओर बढ़ने का खतरा बढ़ रहा था। आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन से फायर टैंडर को मय यूनिट आग पर नियन्त्रण के लिए बुलाया गया, तब जाकर आग पर पूर्ण रुप से काबू पाया गया।