न्यायाधीश संजय मिश्रा ने ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ
नैनीताल। उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को नैनीताल हाई कोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ली है। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित सपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने संजय मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रपति का नियुक्ति पत्र, विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना, राज्यपाल द्वारा मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने संबंधी पत्र पढा। इस दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीश शरद शर्मा, न्यायाधीश आरसी खुल्बे, न्यायाधीश रवींद्र मैठाणी, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर,, अपर महाधिवक्ता मोहन चंद्र पाण्डे,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, महासचिव विकास बहुगुणा, डीआईजी नीलेश आनंद,डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे