
ऋषिकेश(आरएनएस)। एम्स में बीते शनिवार की रात अनुशासन एक बार फिर तार-तार हो गया। सीनियर रेजीडेंट ऑपरेशन थिएटर में ही महिला नर्सिंग अफसर से भिड़ गया। बदलसूकी पर एम्स प्रशासन ने जहां सीनियर रेजीडेंट को सस्पेंड कर दिया है वहीं अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा लिया है। पुलिस ने मारपीट और अन्य धाराओं में दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक संस्थान के यूरोलॉजी विभाग में तैनात एक महिला नर्सिंग अफसर ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर आशीष बेवजह भड़क गए। उन्होंने बदसलूकी करते हुए अपशब्द कहे। जान से मारने की धमकी भी दी। झपटने के दौरान गर्दन तक पकड़ ली। अन्य स्टाफ ने किसी तरह से बीच बचाव किया। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम प्रकरण से संबंधित तथ्यों को जुटाने में लगी है। वहीं, इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। मालूम हो कि इससे पहले भी एम्स में रेजीडेंट और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद सामने आ चुका है, जिसमें लगातार संस्थान के भीतर अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिस पर एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कार्मिकों की सुरक्षा आदि के लिए जल्द एसओपी की बात भी कही है।





