13/06/2022
नर्सेज भर्ती वर्षवार शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

हल्द्वानी। एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बेरोजगार नर्सेज ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार से नर्सेज भर्ती वर्षवार शुरू करने की मांग की। सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
बुद्धपार्क में फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू के नेतृत्व में नर्सेज ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा कि नर्सेज के पदों पर दो साल पहले निकाली गई भर्तियों पर अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। उन्होंने एक माह के अंदर वर्षवार भर्ती शुरू करने की मांग की। फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन अब तक कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। कविता, रिंपी, तनुजा, भगवती निखुर्पा, राजेश कुमार, विशाल, उमा शंकर, रजत तिवारी, केशव कुमार, मधु आदि मौजूद रहे।