28/07/2020
नर्स की मौत मामले में आरोपित होटल संचालक गिरफ्तार



नई टिहरी। जिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स की होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित होटल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 25 जुलाई को जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स प्रियंका पंवार नई टिहरी के एक होटल में मृत मिली थी। इस मामले में उनके पिता सतेंद्र सिंह ने होटल संचालक शार्दुल नेगी के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक चंदन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपित होटल संचालक शार्दुल नेगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल और नर्स के मोबाइल की जांच भी कराई जाएगी।
