एनयूजे अल्मोड़ा इकाई की बैठक हुई सम्पन्न, पत्रकार हितों पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। एनयूजे(नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट) उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा इकाई कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद इकाई के उपाध्यक्ष कैलाश भट्ट (हेमंत )भट्ट ने की। बैठक का निर्देशन एनयूजे उत्तराखंड के प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री डा० मदन मोहन पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए डा० मदन मोहन पाठक और हेमंत भट्ट का चयन किया गया। सभा में पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डा० दीपक उप्रेती की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया और उनके परिजनों पर आये आर्थिक संकट हेतु सरकार से सहायता की मांग की गई तथा साथ ही वर्ष 2021 की सदस्यता एवं संगठन की पत्रिका उत्तर पथ हेतु सुझाव लिए गये और पत्रकारों के हितों और सुरक्षा संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में मीडिया कर्मियों को भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वारियर का दर्जा देने की सरकार से मांग करने की बात रखी गई। बैठक में जिला महासचिव देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार कंचना तिवारी, हरीश चंद्र त्रिपाठी, विनोद जोशी, मोहित अधिकारी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!