10/07/2024
घर पर फंदे में लटका मिला युवक

नैनीताल(आरएनएस)। नैनीताल के भूमियाधार में एक युवक घर पर ही फांसी के फंदे में लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। भूमियाधार निवासी पवन कुमार (38) यहां परिवार के साथ रहता था। सोमवार को उसकी पत्नी व बच्चे उसके ससुराल गए हुए थे। देर शाम वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक दरवाजा न खोलने पर जब उसकी मां ने कमरे में झांका तो वह फंदे में लटका मिला। सूचना के बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक घर के अंदर रस्सी के फंदे में लटका था। पूछताछ में लोगों ने बताया कि युवक अक्सर शराब के नशे में अपने परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा करता था। वह पहले भी ऐसा प्रयास कर चुका था।