
अल्मोड़ा। विक्टर मोहन जोशी राजकीय इंटर कॉलेज एन.टी.डी. में सोमवार को ‘जैनेरिक दवाएं: प्रभावी और किफायती’ विषय पर दो दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल और पंकज भगत के संयोजन में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं को ‘नालसा (एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना-2016’, ‘कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम-2013’ और नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए “हरेला महोत्सव” के तहत विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और स्कूल परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या मोबिन फातिमा सहित शिक्षिकाएं प्रेमा तिवारी, हेमलता वर्मा, उषा जोशी, मुक्ता बिष्ट, बेबी केड़ा, हेमा डालाकोटी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।